राज्यसभा में उठेगा बेगूसराय में विश्वविद्यालय खोलने का मामला

0

सांसद प्रो. राकेश सिन्हा ने विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधिमंडल को दिया आश्वासन



बेगूसराय, 28 जुलाई (हि.स.)। बेगूसराय में विश्वविद्यालय खोलने का मामला जल्द ही राज्यसभा में उठेगा। यह आश्वासन  बेगूसराय के दौरे  पर आये राज्यसभा सांसद प्रो. राकेश सिन्हा ने रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को दिया है। प्रो सिन्हा के बेगूसराय आने की सूचना मिलते ही परिषद के पूर्व  राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राहुल कुमार सोनू, ऋषभ कुमार, अतुल कुमार एवं आजाद कुमार ने ज्ञापन सौंपकर बेगूसराय में विश्वविद्यालय खोलने तथा यहां की शिक्षा व्यवस्था में सुधार की गुहार लगाई।
प्रो राकेश सिन्हा ने कहा कि बेगूसराय में विश्वविद्यालय खुलना चाहिए। इसके लिए प्रयास किया जाएगा। बहुत जल्दी इसको लेकर राज्यसभा में मामला उठाया जाएगा एवं सरकार तक बात पहुंचाई जाएगी। उन्होंने विद्यार्थी परिषद को भरोसा दिलाया है कि बेगूसराय में जल्द से जल्द विश्वविद्यालय खुले इसको लेकर ठोस पहल की  जाएगी । उन्होंने कहा कि बेगूसराय में विश्वविद्यालय और एम्स की काफी जरूरत है।
मांग पत्र सौंपते हुए प्रतिनिधिमंडल के अजीत चौधरी ने कहा कि बेगूसराय के साथ हमेशा से शिक्षा के क्षेत्र में भेदभाव किया जा रहा है। जानबूझकर एक साजिश के तहत यहां विश्वविद्यालय खोलने नहीं दिया जा रहा है जबकि बेगूसराय बिहार का सबसे विकसित, औद्योगिक एवं सबसे अधिक राजस्व देने वाला जिला है। बेगूसराय से कम विकसित जिला मधेपुरा में विश्वविद्यालय खोल दिया गया।
सरकार प्रमंडल में विश्वविद्यालय खोलने की बात करती है लेकिन मधेपुरा जिला है प्रमंडल नहीं। बेगूसराय के जनप्रतिनिधि भी विश्वविद्यालय जैसे मुद्दे पर मौन व्रत धारण किए हुए हैं। दरभंगा के लिए कोई भी सीधी ट्रेन नहीं है। लनामिवि द्वारा जानबूझकर बेगूसराय के छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग, प्रमोटेड किया जाता है। विस्तार केंद्र के नाम पर ठग केंद्र खोल दिया गया है। इस मौके पर भाजपा के  जिलाध्यक्ष संजय सिंह भी मौजूद थे।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *