कोरोना वायरस महामारी का नया केंद्र बन सकता है अमेरिका
जिनेवा, 25 मार्च (हि.स.)। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी का नया वैश्विक केंद्र अमेरिका बन सकता है। कोरोना से अमेरिका में 54,881 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 782 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
आंकड़ों के अनुसार दुनिया भर में कोरोना वायरस से लगभग 421,000 लोग संक्रमित हुए हैं और 18,800 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। आंकड़े जुटा रही एजेंसी के प्रमुख ने कहा कि जो आंकड़े मिल रहे हैं उसके अनुसार इटली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या संभवतः आधिकारिक आंकड़ों से 10 गुना अधिक हो सकती है। इटली में कोरोना वायरस से अब तक सबसे ज्यादा मौते हुई हैं। मंगलवार को 743 लोगों की मौत हुई। इससे देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 6,820 तक पहुंच गई।
स्पेन में नर्सों और डॉक्टरों ने मंगलवार को मामलों में सबसे तेज दैनिक वृद्धि की रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की मांग की। स्पेन में लगभग 40,000 संक्रमणों में से 14% स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं में पाये गये थे।
फ्रांसीसी अधिकारियों ने मंगलवार को कोरोना वायरस से 240 लोगों की मौत की सूचना दी है। इससे फ्रांस में कोरोना वायरस से कुल मौत की संख्या 1,100 हो चुकी है। फ्रांस कोरोना वायरस से 1,000 मौत के आंकड़े को पार करने वाला पांचवां देश बन गया।
ब्रिटेन में राष्ट्रीय तालाबंदी के पहले दिन कोरोना वायरस से 422 लोगों की मौत हो गई, जबकि सरकार ने स्वास्थ्य सेवा के लिए 250,000 स्वयंसेवकों को बुलाया है।