ब्रिटेन में 16-17 साल के किशोरों को कोविड वैक्सीन लगाने की तैयारी

0

लंदन, 05 अगस्त (हि.स.)। ब्रिटेन में 18 साल से कम उम्र के किशोरों को कोविड टीकाकरण के दायरे में लाने की तैयारी तेज कर दी गई है। इस पहल के अंतर्गत 16-17 साल के किशोरों के लिए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया जल्द शुरू की जा सकती है।

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद के मुताबिक, ब्रिटेन 16 और 17 वर्ष के स्वस्थ किशोरों को जल्द कोविड-19 टीके की पेशकश करने के लिए तैयार है। इसके लिए देश के वैक्सीन विशेषज्ञों के अप्रूवल का इंतजार है।

ब्रिटेन की टीकाकरण और प्रतिरक्षा संयुक्त समिति (जेसीवीआई) ने एक प्रस्ताव रखते हुए कहा है कि 16 और 17 साल के स्वस्थ किशोरों को फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन का पहला शॉट दिए जाने के बारे में विचार किया जाना चाहिए।

किशोरों के टीकाकरण को लेकर साजिद जाविद ने अपने एक बयान में कहा है कि जेसीवीआई द्वारा रखे गए प्रस्ताव के बाद और अधिक युवाओं के टीकाकरण का रास्ता साफ हो गया है। अब 16 और 17 साल के किशोर टीकाकरण का लाभ ले सकते हैं। मैंने विशेषज्ञों की सिफारिशों को स्वीकार करते हुए, एनएचएस से पात्र लोगों का टीकाकरण करने के लिए तैयारी करने के लिए कहा है। इस बीच जाविद ने साफ कर दिया है कि, जेसीवीआई 16 साल से कम उम्र के बच्चों के टीकाकरण की अनुमति नहीं देता है।

जेसीवीआई के अध्यक्ष वेई शेन लिम ने बुधवार दोपहर एक प्रेस वार्ता में बताया कि यूके में स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने टीकाकरण से उत्पन्न जोखिमों का विस्तृत विश्लेषण कर यह बताया है कि टीकाकरण के लाभ संभावित नुकसान से कहीं अधिक हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *