गुवाहाटी, 17 सितम्बर (हि.स.)। असम के साथ संपर्क अभियान एवं सेवा सप्ताह के तहत गत कुछ दिनों से केंद्रीय मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं का असम दौरा जारी है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राममाधव के बाद अब इस संदर्भ में सोमवार को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री सोम प्रकाश गुवाहाटी पहुंचे। मंगलवार सुबह गुवाहाटी के नीलांचल पहाड़ पर स्थित शक्ति पीठ मां कामाख्या आशीर्वाद लेने पहुंचे।
केन्द्रीय मंत्री ने मां की विशेष पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। साथ ही मंदिर की प्रदक्षिण भी किया। इस मौके पर मीडिया से बाचतीच करते हुए उन्होंने कहा कि वे बहुत भाग्यशाली हैं कि मां का दर्शन करने का उन्हें सौभाग्य मिला। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर पर केंद्र सरकार ज्यादा से ज्यादा ध्यान दे रही है। साथ में सभी पर्वतीय प्रदेशों पर भी केंद्र सरकार अधिक ध्यान दे रही है।
सोम प्रकाश ने कहा कि वे इस दौरे के दौरान अनेक उद्योगपतियों से मिलकर पूर्वोत्तर में कैसे अधिक से अधिक इंडस्ट्री आये इसको लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि कश्मीर के हालत अब बहुत ठीक हैं। कोई भी वहां जाकर घूम सकता है और कश्मीर आज भारत के साथ पूरी तरह से जुड़ गया है। साथ ही कहा कि असम की जो कठिनाई है इस मुद्दे पर उन्होंने प्रधानमंत्री तथा अन्य केंद्रीय मंत्रियों से बातचीत करेंगे।
मंदिर से निकलने के बाद केंद्रीय मंत्री सोम ने आपसी चर्चा के लिए गुवाहाटी के मालीगांव में स्थित पूर्वोत्तर सीमांत मुख्यालय के समीप रहने वाले नेपाली साहित्य सभा के अध्यक्ष दुर्गा ख़तिबड़ा से उनके घर मिलने के लिए पहुंचे। वहां उन्होंने खतीबड़ा से कश्मीर समेत विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की। इस संदर्भ में केंद्रीय मंत्री ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए को हटाए जाने को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की।
उल्लेखनीय है कि अनुच्छेद 35ए व 370 का हिस्सा था। इस अनुच्छेद की वजह से कोई भी दूसरे राज्य का नागरिक जम्मू कश्मीर में न तो संपत्ति खरीद सकता था और न ही वहां पर स्थायी नागरिक बनकर रह सकता था। केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को वहां से हटा दिया है। इस मुद्दे को लेकर पड़ोसी देश पाकिस्तान में काफी हलचल मची हुई है।
इस संदर्भ में खतीबड़ा ने कहा कि सरकार के इस कदम वे बहुत खुश हैं क्योंकि उनके साथ केंद्रीय मंत्री का इस विषय को लेकर चर्चा करना बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि हम भारतीय हैं और कश्मीर के बारे में केंद्र सरकार ने जो फैसला लिया है वह और पहले लिया जाना चाहिए था। इसके अलावा नेपाली साहित्य सभा के अध्यक्ष ने केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश से एनआरसी तथा नेपाली साहित्य व नेपाली साहित्य में उच्च शिक्षा लेने वाले छात्र-छात्राओं को, जिन्हें विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है, के बारे में भी विशेष रूप से बताया है।
मालीगांव से मंत्री पांच सितारा होटल रेडिसन ब्लू के समीप रहने वाले निवासी तैबुनेसा के घर गए। साथ ही वे गौहाटी विश्वविद्यालय के कुलपति के घर भी पहुंचकर उनसे भी मुलाकात कर सरकार की योजनाओं को लेकर चर्चा की। यह सभी कार्यक्रम प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर भाजपा राष्ट्रव्यापी सेवा सप्ताह के तहत किए जा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री के साथ पूर्व विधायक व भाजपा नेता जगदीश भुइंया भी मौजूद रहे।