यूनियन बैंक ने एमसीएलआार 0.15 फीसदी घटाई, सस्‍ता होगा कर्ज

0

नई दिल्‍ली, 10 अगस्‍त (हि.स.)। सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने विभिन्न अवधि के कर्ज पर कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) में 0.15 फीसदी की कटौती का ऐलान किया है। बैंक की एमसीएलआर में कटौती से होम और ऑटो लोन की ईएमआई दरें कम होंगी। नई दर 11 अगस्त से लागू होगी, जबकि आईओबी की नई दरें सोमवार से लागू हो गई है।

यूनियन बैंक ने सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि उसने एक साल के एमसीएलआर को 7.40 फीसदी से घटाकर 7.25 फीसदी कर दिया है। वहीं, एक दिन के कर्ज के लिए एमसीएलार 6.80 फीसदी होगी, जबकि तीन महीने और छह महीने की अवधि के लिए यह क्रमश: 6.95 फीसदी और 7.10 फीसदी होगी। गौरतलब है कि बैंक ने जुलाई 2019 के बाद से मानक दर (एमसीएलआर) लगातार 14वीं बार घटाई है।

इसके अलावा सार्वजनिक क्षेत्र के एक और बैंक आईओबी (इंडियन ओवरसीज बैंक) ने भी सभी अवधि के लिए एमसीएलआर में 0.10 फीसदी की कटौती की है। आईओबी ने पिछले हफ्ते शेयर बाजार को दी गई सूचना में बताया था कि एक साल के लिए एमसीएलआर 7.75 फीसदी से कम कर 7.65 फीसदी किया गया है। बैंक की नई एमसीएलआर दरें प्रभाव में आ गई है। उल्‍लेखनीय है कि पुणे के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) ने भी 7 अगस्त से एमसीएलआर में 0.20 फीसदी की कटौती की है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *