तेजस्वी का नीतीश पर तंज, कहा – बेरोजगारी का केंद्र बन गया है बिहार

0

तेजस्वी ने कहा कि मंदिर-मस्जिद और हिंदू-मुसलमान से बड़ा मुद्दा नौकरी, शिक्षा-स्वास्थ्य और स्कूल-अस्पताल है लेकिन नीतीश सरकार ने बेरोजगारी का मुख्य केंद्र बिहार को बना दिया है।



पटना, 22 जनवरी (हि.स.)। एक बार फिर से तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा है कि इस समय बिहार बेरोजगारी का हेड ऑफिस बन गया है और इसके लिए नीतीश कुमार जिम्मेवार हैं। तेजस्वी ने कहा कि मंदिर-मस्जिद और हिंदू-मुसलमान से बड़ा मुद्दा नौकरी, शिक्षा-स्वास्थ्य और स्कूल-अस्पताल है लेकिन नीतीश सरकार ने बेरोजगारी का मुख्य केंद्र बिहार को बना दिया है।

अपने ट्वीट में तेजस्वी ने यह भी लिखा है कि देश में बेरोजगारी दर 7.5 फीसदी तक पहुंच गई है। उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले 60 फीसदी युवा बेरोजगार हैं। पिछले 45 वर्षों में सबसे अधिक बेरोजगारी का दंश इस वक्त बिहार झेल रहा है। बिहार में मंदिर-मस्जिद, हिंदू-मुसलमान से बड़ा मुद्दा नौकरी का है, शिक्षा-स्वास्थ्य और स्कूल-अस्पताल का है मगर इनको इन सभी चीजों से क्या लेना, इनको तो बस सत्ता की पड़ी है। नतीजा, बिहार बेरोजगारी का बड़ा केंद्र बन गया है और यहां की सरकार इसका निदान निकालने में पूरी तरह से विफल है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *