काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में दिखा अनदेखा दृश्य

0

काजीरंगा, 21 अगस्त (हि.स.)। काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में एक अनदेखा दृश्य सामने आया है। इसबार बाघ का जलक्रीड़ा या गैंडा और बाघ के बीच एक-दूसरे को दौड़ाने का नहीं बल्कि, कैमरे में एक रॉयल बंगाल टाइगर को शिकार करते देखा गया है।

रविवार को मिली जानकारी के अनुसार यह नजारा गत शुक्रवार को काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के रिसर्च ऑफिसर रवींद्रनाथ शर्मा के कैमरे में कैद हो गया। अनुसंधान अधिकारी ने बताया कि दोपहर में काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के कंहरा वनांचल के सीमावर्ती क्षेत्र में एक बकरी को बाघ ने शिकार बना लिया।

कंहरा वनांचल में पास के एक गांव से भोजन की तलाश में काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में प्रवेश करने वाली दो बकरियों में से एक बकरी को बाघ ने मारकर मुंह में दबोचकर ले जाने की तस्वीर कैमरे में कैद हुई है।

गौरतलब है कि पिछले 23 सालों से काजीरंगा में रिसर्च ऑफिसर के तौर पर ड्यूटी पर तैनात रवीन्द्र नाथ शर्मा ऐसी कई तस्वीरें ले चुके हैं, जो बीते दिनों काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में देखने को नहीं मिली हैं। इसबार की तस्वीर भी अपने आप में दुर्लभ है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *