मोदी सरकार ने किया देश की पहली अंडर वॉटर ट्रेन का सपना साकार

0

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को परियोजना का एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि भारत की पहली अंडर वॉटर ट्रेन शीघ्र ही कोलकाता में हुगली नदी के नीचे चलना आरंभ होगी।



नई दिल्ली, 08 अगस्त (हि.स.)। केंद्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार ने एक दशक पुरानी कोलकाता में पानी के भीतर चलने वाली मेट्रो योजना को मूर्तरूप देकर देश में पहली अंडर वॉटर ट्रेन का सपना साकार कर दिया है। रेलवे के अनुसार यह परियोजना दो चरणों में विभाजित है। इसके पहले चरण में सॉल्ट लेक सेक्टर-5 से हावड़ा मैदान मार्ग को जल्द ही आम लोगों के लिए चालू कर दिया जाएगा।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को परियोजना का एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि भारत की पहली अंडर वॉटर ट्रेन शीघ्र ही कोलकाता में हुगली नदी के नीचे चलना आरंभ होगी। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट इंजीनियरिंग का उदाहरण यह ट्रेन देश में निरंतर हो रही रेलवे की प्रगति का प्रतीक है। इसके बनने से कोलकाता निवासियों को सुविधा, और देश को गर्व का अनुभव होगा।

रेलवे के अनुसार भारत में पहली बार कोलकाता की हुगली नदी के नीचे अप और डाउन लाइन की दो ट्रांसपोर्ट सुरंगें बनाई गई हैं और इनमें जल्द ही मेट्रो दौड़ेगी। ये मोदी सरकार के बुलंद हौसलों, विश्वास और देश की प्रगति के वादों का ही परिणाम है कि आज भारतीय रेलवे के अधीन पहली अंडर वॉटर कोलकाता मेट्रो, सॉल्ट लेक सेक्टर-पांच से हावड़ा मैदान तक की यात्रा कराने को तकरीबन तैयार है। दो फेस में बंटी इस लाइन में फेस-वन को जल्द ही आम लोगों के लिए चालू कर दिया जाएगा।

कोलकाता वासियों के लिए यह एक बेहद राहत भरा कदम है। एक तहफ जहां उन्हें यातायात का सुरक्षित और सुगम माध्यम मिल जाएगा, वहीं उनके समय की भी बचत होगी। विशेषज्ञों की निगरानी में सर्वउत्कुष्ट तकनीक से बनी इस उच्चस्तरीय अंडर वॉटर सुरंग को पानी के रिसाव से सुरक्षित रखने के लिए चार उच्च स्तरीय सुरक्षा कवच लगाए गए हैं। यकीनन भारत की पहली अंडर वॉटर कोलकाता मेट्रो भारतीय रेलवे की तीव्र प्रगति का प्रत्यक्ष प्रमाण है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *