भारत ने जीता सैफ अंडर-18 चैम्पियनशिप का खिताब

0

दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने कड़ी टक्कर दी और एक-दूसरे को गोल करने से रोका। हालाँकि, रवि बहादुर राणा ने अतिरिक्त समय (90+1) में गोल कर भारत को 2-1 की बढ़त दिला दी और यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ।



काठमांडू, 29 सितम्बर (हि.स.)। भारतीय अंडर-18 फुटबॉल टीम ने सैफ अंडर-18 चैम्पियनशिप का खिताब जीत लिया है। भारतीय टीम ने रविवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में बांग्लादेश को 2-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

भारतीय टीम ने मैच की शुरुआत से आक्रामक रूख अपनाया और इसका फायदा भी टीम को जल्दी ही मिल गया। मैच के दूसरे ही मिनट में विक्रम प्रताप सिंह ने गोल कर भारतीय टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी।  पहले हाफ के खत्म होने से ठीक पहले यासिन ने गोल कर बांग्लादेश को 1-1 की बराबरी दिला दी।

दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने कड़ी टक्कर दी और एक-दूसरे को गोल करने से रोका। हालाँकि, रवि बहादुर राणा ने अतिरिक्त समय (90+1) में गोल कर भारत को 2-1 की बढ़त दिला दी और यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ।

उल्लेखनीय है कि भारतीय फुटबॉल टीम ने शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में मालदीव को 4-0 से शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया था।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *