हाफ्लांग (असम), 07 अक्टूबर (हि.स.)। डिमा हसाउ जिले के उमरांग्सू कपिली पावर हाउस में सोमवार को तड़के करीब 04 बजे पानी से चलने वाली सुरंग का पाइप फटने से बड़ा हादसा हो गया। पाइप फटने की वजह से 12 हजार लीटर प्रति सेकेंड के वेग से निकले पानी में एक इंजीनियर समेत चार लोग बह गए।
डिमा हसाउ जिला मुख्यालय हाफ्लांग से लगभग 125 किलोमीटर दूर उमरांग्सू परियोजना में निपको के कपिली पावर हाउस की सुरंग में कपिली रिजर्व (जलाशय) से पाइप लाइन के जरिए पानी पहुंचाया जाता है।सोमवार को तड़के 04 बजे के आस-पास पाइप लाइन फटने के बाद 12 हजार लीटर प्रति सेकेंड की गति से पानी बहने लगा। पाइप लाइन फटने के कारण कपिली पॉवर हाउस को व्यापक नुकसान पहुंचा। इसके अलावा दक्षिण भारत के एक इंजीनियर समेत चार कर्मचारी पानी की धारा में बह गए। इसके अलावा सैकड़ों कर्मचारी पानी में फंस गए हैं।
कुछ समय पहले ही कपिली पनबिजली परियोजना की सुरंग की मरम्मत की गई थी। माना जा रहा है कि सुरंग की मरम्मत के काम में लापरवाही के कारण ही सुरंग में यह हादसा हुआ है। इस बीच दुर्घटना की खबर मिलने पर बचाव दल व गुवाहाटी से निपको के अधिकारियों एक बड़ा समूह उमरांग्सू पहुंच गया है। उमंराग्सू की कपिली जलविद्युत परियोजना 25 मेगावाट बिजली पैदा करती है।