कश्मीर के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने फेंकी आईपीएल 2021 की सबसे तेज गेंद

0

अबू धाबी, 7 अक्टूबर (हि.स.)। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से आईपीएल पदार्पण करने वाले तेज गेंदबाज उमरान मलिक को भारतीय क्रिकेट का भविष्य माना जा रहा है। मात्र दो मैच खेलने वाले तेज गेंदबाज उमरान ने अपनी तेज गेंदबाजी से अधिक प्रभावित किया है हालांकि पहले मैच में 4 ओवर में 27 रन देकर उन्हें कोई विकेट हासिल नहीं हुआ, लेकिन अपने दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ उन्होंने 150.6 किलोमीटर की रफ्तार से गेंद फेंक कर सबको प्रभावित कर दिया है। यह आईपीएल 2021 की सबसे तेज फेंकी गई गेंद है। उमरान ने आरसीबी के खिलाफ मात्र 4 ओवर में 30 रन देकर आईपीएल करियर का पहला विकेट हासिल किया है।

टी नटराजन की जगह टीम में शामिल किए गए उमरान ने राजस्थान रॉयल के खिलाफ आईपीएल करियर का अपना पहला मैच खेलते हुए बहुत ही शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। संदीप शर्मा को चोट लगने के कारण उमरान को पहला मैच खेलने का मौका मिला। उमरान ने उस मौके को बखूबी अच्छे ढंग से भुनाया।

भारत की तरफ से आईपीएल फेस 2 में सबसे पहले तेज गेंद कार्तिक त्यागी ने 147 की स्पीड से डाली थी। उमरान ने पहला टी-20 मैच सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कश्मीर की तरफ से खेला था।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *