उल्फा (आई) का कैडर गिरफ्तार, पिस्तौल समेत कई सामग्री बरामद
डिब्रूगढ़ (असम), 05 मई (हि.स.)। डिब्रूगढ़ जिला के जयपुर थानांतर्गत नागाघाट गांव से पुलिस व सेना ने संयुक्त रूप से अभियान चलाते हुए प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट आफ असम (उल्फा) के एक कैडर को गिरफ्तार किया है।
सेना सूत्रों ने मंगलवार को बताया है कि संयुक्त अभियान रविवार व सोमवार की मध्य रात्रि को चलाया गया था। गिरफ्तार उग्रवादी की पहचान अरूप हजारिका के रूप में की गई है। सूत्रों ने बताया है कि पूर्व में गिरफ्तार उल्फा कैडर रंटू सोनोवाल और बिटुपन सोनोवाल ने अरुप हजारिका के उल्फा (आई) की विभिन्न गतिविधियों में शामिल होने की जानकारी दी थी। जिसमें संगठन में नये कैडरों की भर्ती कराने व 27 नवम्बर को जयपुर और नाहरकटिया में उल्फा (आई) के झंडे लगाने की घटनाओं में शामिल था।
सेना व पुलिस की संयुक्त टीम के निरंतर प्रयास के बाद नागाघाट निवासी अरुप हजारिका को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया। उसके पास प्वाइंट 22 बोर की पिस्तौल, मैगजीन और दो राउंड जिंदा कारतूस के साथ ही अन्य कई सामग्री बरामद की गई है। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान उसने प्रतिबंधित संगठन उल्फा (आई) में शामिल होने के लिए युवाओं को गुमराह करने की बात कबूल की है। वह सीधे उल्फा (आई) के प्रमुख कैडर अभिजीत गोगोई उर्फ आइसेंग असोम के अधीन काम कर रहा था, जो उसे दिशा-निर्देश दिया करता था। पुलिस ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर उग्रवादी से पूछताछ कर रही है।