यूक्रेन के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री पद से होनचारुक का इस्तीफा किया नामंजूर
कीव, 18 जनवरी (हि.स.)। यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदीमीर जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री ओलेक्सी होनचारुक का इस्तीफा स्वीकार करने से इनकार कर दिया है।
राष्ट्रपति कार्यालय से फेसबुक पर डाले गए वीडियो में जेलेंस्की होनचारुक से कह रहे हैं कि हाल ही में हो रहे विवादों के चलते उन्हें होनचारुक का इस्तीफा मिला। उन्होंने होनचारुक और उनका सरकार को एक और मौका देने का निर्णय लिया है, अगर वह अपनी परेशानियों का हल निकाल सकें, जो उन्हें चिंतित कर रही है। स्टेट कंपनी और मंत्रालयों में नई सैलरी एक नया टास्क है।
होनचारुक ने कहा है कि उनका इस्तीफा एक ऑडियो रिकॉर्डिंग के लीक होने पर आधारित था। दरअसल ये ऑडियो यू ट्यूब पर है। तीन भागों में बंटी इस ऑडियो क्लिप में दिसम्बर, 2016 में हुई एक बैठक की कुछ अहम बातें रिकॉर्ड हैं। रिकॉर्डिंग में राष्ट्रपति द्वारा अर्थव्यवस्था के बारे में समझ को लेकर प्रधानमंत्री पर दिए गए कुछ बयान हैं।