यूक्रेन विमान दुर्घटना :अनजाने में हुई गलती

0

ईरान की ओर से सरफेस टू एयर मिसाइल से हमला कर यूक्रेन के विमान को गिराया गया है।



ओटावा, 10 जनवरी (हि.स.)। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि कनाडा की एक खुफिया रिपोर्ट में पता लगा है कि ईरान ने एयर मिसाइल से हमला कर यूक्रेन के विमान को गिराया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि यह गलती अनजाने में ईरान से ही हुई है।

एक प्रेस कांफ्रेस को संबोधित करते हुए ट्रूडो ने कहा कि हमें खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली है कि ईरान की ओर से सरफेस टू एयर मिसाइल से हमला कर यूक्रेन के विमान को गिराया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका को भी ऐसा लगता है कि ईरान ने गलती से यूक्रेन के विमान को मार गिराया। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मानना है कि हादसा तकनीकी कारणों से नहीं हुआ है।

यह हादसा उस दिन हुआ था जिस दिन ईरान ने बगदाद में अमेरिकी ठिकानों पर मिसाइल से हमला किया था। हालांकि, यूक्रेन ने घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।

स्वीडन भी इस जांच में अहम भूमिका निभा रहा है। स्वीडन के विदेश मंत्री एने लिंडे ने बताया कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण का अभी तक पता नहीं चला है।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि ऐसी जानकारी है कि सतह से हवा में मार करने वाली ईरान की मिसाइल ने यह विमान गिराया है। यह भी हो सकता है कि ऐसा जानबूझ कर नहीं किया गया हो। इसके साथ ही उन्होंने सभी पक्षों से तत्काल क्षेत्र में तनाव कम करने की अपील की गई है।

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि तेहरान में यूक्रेन का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना जानबूझकर की गई घटना नहीं है।

यूरोपीय सुरक्षा अधिकारियों को लगता है कि मीडिया रिपोर्ट में छपी ये खबर सही है। हालांकि ईरान की सिविल एविएशन ऑर्गेनाइजेशन की प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया है कि प्लेन में तकनीकी खराबी के कारण ही दुर्घटना हुई है।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को तेहारान हवाईअड्डे से उड़ान भरने के कुछ मिनट के बाद ही बोइंग जेट विमान 73,7  जिसमें कैनेडा के 63 नगारिकों समेत 176 यात्री सवार थे, क्रैश हो गया था। इस हादसे में जहाज सवार सभी लोगों की मौत हो गई।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *