यूके और ईयू के बीच व्यापार डील संभावना क्षीण
लंदन, 11 दिसम्बर (हि.स.)। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि ब्रेक्जिट डील के ट्रांजिशन पीरियड 31 दिसम्बर से पहले यूके और ईयू के बीच व्यापार डील न होने की संभावना अधिक है।
डाउनिंग स्ट्रीट में यूके के ब्रॉडकास्टर्स के साथ साक्षात्कार में जॉनसन ने कहा कि इस बात की अधिक संभावना है कि दोनों पक्ष अपने अंतर को सुलझाने में विफल रहेंगे। साथ ही नागरिकों और व्यापार से जुड़े लोगों से आग्रह किया है कि वह नो डील ब्रेक्जिट के लिए तैयार रहें।
उन्होंने यह भी कहा कि अभी की स्थिति को देखते हुए यह जरूरी है कि ब्रिटेन ईयू के साथ मुक्त व्यापार संधि न करने के ऑस्ट्रेलिया की तरह के विकल्प के लिए तैयार रहे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि ईयू के प्रस्ताव इस समय यूके लिए सही नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने एक देश में व्यवसायों को दूसरे देश में अपने प्रतिद्वंद्वियों को कम करने से रोकने के लिए नियमों और प्रक्रियाओं का एक सेट स्थापित करने की ब्लॉक की इच्छा पर चिंता जताई है। जॉनसन ने मत्स्य पालन पर चल रही असहमति की भी बात की, क्योंकि यह एक अन्य प्रमुख मुद्दा है जो डील के होने में रुकावट बन रहा है।