ब्रिटेन ने कोवैक्सीन को दी मंजूरी

0

लंदन, 09 नवंबर (हि.स.)। ब्रिटेन ने भारत की कोरोनारोधी कोवैक्सीन को मान्यता प्रदान कर दी है। इसे 22 नवंबर को कोरोनारोधी वैक्सीन की सूची में शामिल किया जाएगा। अब जिन लोगों को कोवैक्सीन लग चुकी है उन्हें ब्रिटेन में प्रवेश करने के बाद पृथकवास में नहीं रहना होगा।

विश्व स्वास्थ्य संगठन पहले ही इसे इमरजेंसी में प्रयोग करने की मंजूरी दे चुका है। हाल ही में अमेरिका में भी कोवैक्सीन को मान्यता प्रदान की जा चुकी है।

कोवैक्सीन के अलावा विश्व स्वास्थ्य संगठन के ईयूएल में शामिल चीन की सिनोवैक और सिनोफार्म वैक्सीन को भी ब्रिटेन मान्यता प्राप्त वैक्सीन की सूची में शामिल करेगा। ऐसा होने पर संयुक्त अरब अमीरात और मलेशिया से ब्रिटेन यात्रा करने वाले पूर्ण रूप से वैक्सीनेटेड लोगों को राहत मिलेगी।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *