यूके में दुकानों पर मास्क पहनना अनिवार्य
नई दिल्ली, 14 जुलाई (हि.स.)। इंग्लैंड में 24 जुलाई से दुकानों पर मास्क पहनना अनिवार्य हो जाएगा। सरकार की ओर से यह घोषणा की गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले यूके की सरकार ने 15 जून से पब्लिक ट्रांसपोर्ट में मास्क पहनना अनिवार्य किया था।
डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने पत्रकारों को बताया कि ऐसे साक्ष्य मिले हैं कि लोग मास्क पहनने से खुद को और अपने आसपास को लोगों को कोरोना से बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से स्पष्ट कहा है कि लोगों को अपने मुंह को ढ़ंकने के लिए मास्क पहनना चाहिए। इसलिए हम दुकानों में भी मास्क पहनने के 24 जुलाई से अनिवार्य कर रहे हैं। पुलिस की यह जिम्मेदारी होगी कि वह यह देखे कि लोग मास्क पहनकर रखें। मास्क न पहनने वाले व्यक्ति पर 100 पाउंड तक जुर्माना देना होगा।
उल्लेखनीय है कि यूके में अब तक 2 लाख 90 हजार से अधिक लोगों से अधिक लोगों की कोरोना लैब टेस्ट किए जा चुके हैं और लगभग 45 हजार लोगों की कोरोना से मौत हो गई है।