भारत से आनेवाली उड़ानों पर लगाया प्रतिबंध ब्रिटेन के हीथ्रो एयरपोर्ट ने

0

लंदन, 22 अप्रैल (हि.स.)। ब्रिटेन के हीथ्रो एयरपोर्ट ने भारत से आनेवाली अतिरिक्त उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह प्रतिबंध इसलिए लगाया गया है जिससे पासपोर्ट कंट्रोल पर लाइन न लगे, इससे कोरोना का खतरा बढ़ जाता है।

वर्तमान में यूके और भारत के बीच तीस फ्लाइट्स का संचालन किया जा रहा है। ब्रिटेन ने भारत को लाल सूची में डाल दिया है और यह नियम शुक्रवार को चार बजे से लागू होगा। भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने के कारण ब्रिटेन के राष्ट्रपति बोरिस जॉनसन ने 26 अप्रैल को भारत आने का अपना प्रस्तावित दौरा रद्द कर दिया। सरकारी प्रवक्ता ने कहा है कि हम वैश्विक महामारी का सामना कर रहे हैं और इसलिए अनावश्यक यात्रा करने से बचना चाहिए।

यूके के स्वास्थ्य सचिव मैट हैंकॉक ने बताया कि यह निर्णय डेटा का अध्ययन करने और एहतियात बरतने के तौर पर लिया गया है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *