नई दिल्ली, 10 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस का ब्रिटेन में प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिनिधिमंडल के वहां की विपक्षी लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कोर्बिन से मुलाकात कर कश्मीर के हालात पर चर्चा करने की आलोचना की है।
भाजपा ने ट्विटर के माध्यम से कहा कि कांग्रेस को भारतीयों को जवाब देना चाहिए कि उनके नेता विदेशी नेता को क्या कह रहे हैं। भारत के लोग कांग्रेस को इस धोखाधड़ी का मुंहतोड़ जवाब देंगे।
जेरेमी कोर्बिन ने एक ट्वीट कर कहा था कि भारतीय कांग्रेस पार्टी के यूके के प्रतिनिधियों के साथ एक बहुत ही लाभप्रद बैठक की। इसमें हमने कश्मीर में मानव अधिकारों की स्थिति पर चर्चा की। इतने लंबे समय के लिए इस क्षेत्र को नुकसान पहुंचाने वाली हिंसा और भय के कुचक्र का अंत होना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि विपक्षी लेबर पार्टी ने हाल ही में एक प्रस्ताव पारित कर अपने नेता जेरेमी कोर्बिन को कश्मीर के लिए एक अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त करावने की जिम्मेदारी सौंपी थी, जो कश्मीर में जाकर वहां की स्थिति का जायजा ले और लोगों के अपने आत्मनिर्णय के अधिकार को सुनिश्चित करे। भारत ने इस प्रयास की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इसे वोट बैंक की राजनीति करार दिया था।