ब्रिटेन में मर्क की कोरोनारोधी दवा को मिली मंजूरी

0

लंदन, 5 नवंबर (हि.स.)। ब्रिटेन में मर्क कंपनी की कोरोनारोधी दवा को मंजूरी मिल गई है। ब्रिटेन इसे मंजूरी देने वाला पहला देश है। इस दवा को संयुक्त तौर पर अमेरिका की मर्क ने रिजबैग बायोथेराप्यूटिक्स के साथ मिलकर विकसित किया है।

इस दवा का नाम मोलनुपिराविर है। इसे हल्के और अधिक संक्रमण के उपचार के लिए मरीजों को अलग-अलग डोज में दिया जा सकता है।

क्लीनिकल डेटा का हवाला देते हुए एंजेंसी की ओर से कहा गया है कि कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद वायरल रोग के लक्षणों की शुरुआत के पांच दिनों के भीतर ही इसे शुरू कर देना चाहिए। इसे दिन में दो बार पांच दिनों तक लेना होगा।मर्क के सीईओ और अध्यक्ष रॉबर्ट एम डेविस ने पिछले महीने कहा था, ‘इसके अच्छे परिणामों के साथ हमें उम्मीद है कि कोरोना महामारी से लड़ने के वैश्विक प्रयास के हिस्से के रूप में मोलनुपिरावीर एक महत्वपूर्ण दवा बन सकती है।

नेशनल हेल्थ सर्विस के नेशनल मेडिकल डायरेक्टर प्रोफेसर स्टीफन पोविस ने कहा कि जटिलताओं के अधिक जोखिम वाले मरीजों को यह दवा दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि दवा कंपनी फाइजर और रोश भी एंटीवायरल दवा को विकसित करने की दौड़ में शामिल हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *