संयुक्त राष्ट्र ने लेबनान की मदद के लिए आवंटित किए 15 मिलियन यूएस डॉलर
नई दिल्ली, 08 अगस्त (हि.स.)। संयुक्त राष्ट्र ने बेरूत में हुए विस्फोटों के बाद लेबनान की मदद करने के लिए 15 मिलियन यूएस डॉलर आवंटित किए हैं।
यूएन ऑफिस फॉर कॉर्डीनेशन ऑफ ह्यूमनटेरियन अफेयर्स (ओसीएचए) की ओर से शुक्रवार देर रात बयान जारी करके कहा गया है कि यूएन ह्यूमनटेरियन चीफ मार्क लोकॉक ने यूएन सेंट्रल एमरजेंसी रिस्पांस फंड से 6 मिलियन डॉलर बेरूत में हुए विस्फोट के बाद लेबनान की मदद करने के लिए दिए हैं। इसके बाद इस संकट में यूएन की ओर से की गई फंडिंग कुल 15 मिलियन यूएस डॉलर हो गई है। इस आवंटित किए गए धन का प्रयोग ट्रॉमा सेंटर, अस्पतालों को अन्य मदद, विस्फोट की चपेट में आए लोगों के समूह की मदद और चीजों को सावधानीपूर्वक नियोजित और व्यवस्थित करने में किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को लेबनान की राजधानी बेरूत में विस्फोटक पदार्थ एमोनियम नाइटरेट में आग लगने से भयावह विस्फोट होने के कारण 154 लोगों की मौत हो गई थी जबकि लगभग 5000 लोग घायल हो गए थे।