उद्धव ठाकरे दो दिनों में करेंगे मंत्रिमंडल का विस्तार

0

अजीत पवार होंगे उपमुख्यमंत्री



मुंबई, 21 दिसम्बर (हि.स.)। शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपने मंत्रिमंडल का विस्तार अगले दो दिन में करने वाले हैं। अजीत पवार को उपमुख्यमंत्री बनाया जाना भी तय हो गया है। राऊत ने कहा कि महाविकास आघाड़ी की सरकार का आपसी तालमेल बहुत ही बेहतर है और सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। इसमें किसी भी तरह का शक नहीं है।
संजय राऊत ने शनिवार को मुंबई में पत्रकारों को इस तरह का संकेत दिया है। राऊत ने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने क्लीन चिट दी है। यह क्लीन चिट देवेंद्र फडणवीस की ही सरकार ने दिया था।
वित्तमंत्री जयंत पाटील ने नागपुर में पत्रकारों को बताया कि अजीत पवार पर सिंचाई घोटाले का आरोप देवेंद्र फडणवीस ने लगाया था। देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले की पांच साल तक जांच कराई । इसके बाद अजीत पवार को लेकर देवेंद्र फडणवीस ने सरकार बनायी और सिंचाई घोटाले का मामला वापस लिया था। इसलिए इस मामले में साफ हो गया है कि पिछली सरकार ने अजीत पवार  पर मामले गलत मंसूबे से लगाए गए थे।
जयंत पाटील ने कहा कि बहुत जल्द मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा। इसकी मंजूरी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार और कांग्रेस विधायक दल के नेता ने दे दी है। मंत्रिमंडल विस्तार का पूरा अधिकार मुख्यमंत्री का है और वह इसका निर्णय जल्द लेने वाले हैं। इसी प्रकार का संकेत पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने भी दिया है।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को राकांपा अध्यक्ष शरद पवार, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोरात की नागपुर में बैठक हुई थी। इस बैठक में शिवसेना के 14, राकांपा के 13 व कांग्रेस के 11 मंत्रियों को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने का निर्णय किया गया है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *