उद्धव ठाकरे सरकार नहीं चला पा रहे हैं: नारायण राणे
मुंबई, 20 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के नेता नारायण राणे ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सरकार नहीं चला पा रहे हैं। उन्हें न तो प्रशासकीय अनुभव है और न ही उनका मंत्रियों पर अंकुश नहीं है। राणे ने कहा कि यह सरकार अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर सकेगी।
नारायण राणे ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि महाविकास आघाड़ी सरकार में शुरू से ही तालमेल का अभाव है। सरकार की ओर से पहले घोषणा की गई कि कोरोना कालखंड में बिजली ग्राहकों को राहत दी जाएगी। अब सरकार ने सभी ग्राहकों को बिजली बिल भरने का आदेश जारी कर दिया है। इससे जनता में असंतोष बढ़ गया है। इसी तरह मराठा आरक्षण को लेकर सरकार की भूमिका अभी तक स्पष्ट नहीं है। राज्य सरकार सर्वोच्च न्यायालय में ठोस भूमिका नहीं रख पा रही है, इसी वजह से मराठा आरक्षण के लिए तारीख पर तारीख मिल रही है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से सूबे के किसानों के लिए कोई भी राहत नहीं दी जा रही है। केंद्र सरकार की ओर से किसानों के हित में कानून बनाया गया है, जिसका विरोध महाविकास आघाड़ी सरकार कर रही है। राणे ने कहा कि केंद्र सरकार के कामों का विरोध करना ही एकमात्र राज्य सरकार का काम रह गया है। नारायण राणे ने कहा कि शिवसेना अब बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना नहीं रह गई है। स्वर्ग में बैठे बालासाहेब ठाकरे को भी इस समय शिवसेना की कार्यशैली पर दुख होता होगा। सत्ता के लिए लाचार उद्धव ठाकरे ने बालासाहेब ठाकरे के विचारों को तिलांजलि दे दी है ।