निभाई अहम भूमिका यूएई ने भारत और पाकिस्तान को पास लाने में

0

दुबई, 16 अप्रैल (हि.स.) संयुक्त अरब अमीरात ने भारत और पाकिस्तान के बीच वर्षों से चले आ रहे गतिरोध को समाप्त हुए कश्मीर समेत अन्य मुद्दों पर सार्थक भूमिका निभाने के लिए दोनों देशों को राजी किया है। वहीं यूएई ने अफगानिस्तान समझौता कराने में भी पाकिस्तान की भूमिका बड़ी होने की बात कही है। इस बात की पुष्टि पहली बार सार्वजनिक मंच से किसी बड़े यूएई अधिकारी ने की है।

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने कश्मीर मुद्दे पर तनाव को कम करने और भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को स्वस्थ स्तर पर वापस लाने के उद्देश्य से भारत और पाकिस्तान को एक साथ लाने में भूमिका निभाई है। इस बात का सार्वजनिक मंच से दावा पहली बार यूएई के राजदूत यूसेफ अल ओतैबा ने भारत पाकिस्तान  के बीच संबंधों को सामान्य करने के प्रयासों में देश की भूमिका को स्वीकार किया है।

स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के हूवर इंस्टीट्यूशन द्वारा आयोजित अल ओताइबा और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एचआर मैकमास्टर के बीच चर्चा के दौरान की गई टिप्पणियां, भारत और पाकिस्तान के बीच वार्ता का माहौल तैयार करने वाली यूएई के प्रयास पर खुलकर चर्चा की गई।

अल ओतैबा ने खुद इस मुद्दे को उठाया और इस सवाल पर जवाब दिया कि यूएई भारत-पाकिस्तान के संबंधों को फिर से जीवंत बनाने की भूमिका अदा करने के साथ अफगानिस्तान में पाकिस्तान की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *