कोरोना वायरस: अमेरिकी सेना ने घरेलू यात्रा पर रोक लगाई
वॉशिंगटन, 14 मार्च (हि.स.)। अमेरिकी सेना ने सैन्य सेवा के सदस्यों, रक्षा विभाग के नागरिक कर्मचारियों और परिवारों में कोरोना वायरस के प्रसार को सीमित करने के उद्देश्य से कुछ अपवादों के साथ घरेलू यात्रा पर रोक लगा दी है। यह कदम अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर लगे पिछले प्रतिबंधों को आगे बढ़ाने वाला है। इससे साफ है कि अमेरिकी सेना दुनिया भर में एक लाख से अधिक सक्रिय-ड्यूटी पर तैनात सैनिकों की सुरक्षा के लिये कितनी सजग है।
उप रक्षा मंत्री डेविड नॉरक्विस्ट के हस्ताक्षर वाले आदेश में कहा गया है कि कोरोना वायरस के लगातार प्रसार को रोकने के लिए रक्षा विभाग को घरेलू यात्रा पर तत्काल प्रतिबंध लागू करने की आवश्यकता है। आदेश में कहा गया है कि यह नीति सोमवार से 11 मई तक लागू रहेगी और यह सेवा सदस्यों, रक्षा विभाग के नागरिक कर्मियों और उनके परिवारों पर लागू की जाएगी। मिशन से जुड़ी जरूरी यात्रा, मानवीय कारणों से आवश्यक यात्रा और अत्यधिक परेशानी के कारण यात्रा के लिए अपवादस्वरूप छूट दी जा सकती है।
पेंटागन ने कहा है कि अभी तक अमेरिकी सेना के चार सदस्यों में कोरोना वायरस संक्रमण पाया गया था। अधिकारियों का कहना है कि अमेरिकी सैनिकों की आम तौर पर कम आयु और अच्छा स्वास्थ्य एक प्रकार का मिश्रित आशीर्वाद है।
उल्लेखनीय है कि तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस पर रोक लगाने के लिये राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की। इससे कोरोना वायरस से निपटने के लिए और अधिक सरकारी सहायता के लिए रास्ता खुल गया है। कोरोना वायरस ने दुनिया भर में 138,000 से अधिक लोगों को संक्रमित किया है और 5,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।