पुलिस मुठभेड़ में दो इनामी बदमाश गिरफ्तार

0

पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह ने बताया कि पिलखुआ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने मुखबिर की सूचना पर तड़के करीब चार बजे अपनी टीम के साथ दहपा मार्ग पर मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो वे भागने लगे।



हापुड़, 03 जुलाई (हि.स.)। जनपद में बुधवार तड़के दहपा रोड पर पुलिस और मोटरसाइ​किल सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गये, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से दो तमंचे, कारतूस और लगभग 18000 रुपये नकद बरामद किये। दोनों बदमाशों पर 12-12 हजार रुपये का इनाम घोषित है।
पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह ने बताया कि पिलखुआ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने मुखबिर की सूचना पर तड़के करीब चार बजे अपनी टीम के साथ दहपा मार्ग पर मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो वे भागने लगे। इसके बाद पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी कर ली। अपने आप को घिरा देख बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग शुरू कर दी।
इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। इसमें दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गये। गिरफ्तार किये गये बदमाशों की पहचान गांव हिम्मतपुर दहपा निवासी आवेश और नईम के रुप में हुई है। पकड़े गये बदमाशों पर हत्या, लूट, हत्या के प्रयास समेत कई संगीन धाराओं में विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं। इनकी गिरफ्तारी पर 12-12 हजार रुपये का इनाम घोषित है। घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *