50-50 हजार के दो इनामी बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

0

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बुराड़ी इलाके में शुक्रवार तड़के मुठभेड़ के बाद दो कुख्यात बदमाश सलमान उर्फ मुन्ना और नाजिम को गिरफ्तार कर लिया है। सरकार ने दोनों पर 50-50 रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।



नई दिल्ली, 07 जून (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बुराड़ी इलाके में शुक्रवार तड़के मुठभेड़ के बाद दो कुख्यात बदमाश सलमान उर्फ मुन्ना और नाजिम को गिरफ्तार कर लिया है। सरकार ने दोनों पर 50-50 रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। पुलिस ने इनके कब्जे से 32 बोर की दो सेमी आटोमैटिक पिस्टल, पांच कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। सीलमपुर इलाके के पुश्ता रोड स्थित मुखमेेेलपुर निवासी दोनों बदमाश भाई हैं। इन पर यमुना पार व पश्चिमी यूपी में गोलीबारी सहित 10 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।

स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद सिंह कुशवाहा ने बताया कि पिछले दिनों यमुना पार में गैंगवार को लेकर एक के बाद एक तीन हत्याओं और हत्या के प्रयास की घटना के बाद से ही पुलिस बदमाशों के पीछे लगी हुई थी। इसी दौरान गुरुवार रात सूचना मिली कि हत्या की वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाश सलमान उर्फ मुन्ना और नाजिम बुराड़ी इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से आने वाले हैं।

सूचना के आधार पर देर रात से ही स्पेशल सेल की टीम ने इलाके में घेराबंदी कर रखी थी। इस बीच शुक्रवार तड़के करीब चार बजे दोनों भाई मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंचे तो पुलिस ने इन्हें रुकने का इशारा किया। इस पर इन्होंने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में सलमान के पैर में गोली लगी। इसके बाद दोनों मोटरसाइिकल से गिर पड़े और पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दोनों बदमाशों से पूछताछ कर इनके गैंग में शामिल अन्य बदमाशों के बारे में जानकारी हासिल करने में जुटी हुई है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *