अहमदाबाद/कच्छ, 25 अगस्त (हि.स)। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से पड़ोसी पाकिस्तान बहुत परेशान है। इस अशांति के कारण वह सीमा पर लगातार अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।आतंकी हमले के मद्देनजर दो पाकिस्तानी मानव रहित नौकाओं को कच्छ के हरामी नाला के पास पकड़ा गया है।
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) की टीम ने गश्त के दौरान पाकिस्तान की दो मानवरहित नौकाओं को अपने कब्ज़े में लिया। जवानों ने दोनों पाकिस्तानी नावों को कब्जे में लेने के बाद आसपास के इलाकों में भी तलाशी अभियान चलाया है। कच्छ के हरामी नाला में पकड़ी गईं पाकिस्तान की दोनों मानवरहित नौकाएं कैसे पहुंचीं, इस बारे में अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है। हालांकि बीएसएफ ने आगे की जांच करने के लिए आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया है। गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार कच्छ के हरामी नाले से पाकिस्तानी नाव पकड़ी जा चुकी हैं।