पुलवामा से अल-बदर के 2 ओवरग्राउंड वर्कर गिरफ्तार
पुलवामा, 15 सितम्बर (हि.स.)। जिले में पुलिस ने आतंकी संगठन अल-बदर के दो ओवरग्राउंड वर्करों (आतंकियों के मददगार) को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 6 लाख रुपये की नकदी भी बरामद हुई है।
पुलिस के अनुसार मंगलवार को पकड़े गए ओवरग्राउंड वर्करों की पहचान रईस-उल-हसन निवासी गाडीखल अवंतीपोर और मुश्ताक अहमद मीर निवासी डाडसर त्राल के रूप में हुई है।इससे पहले सूचना मिली थी की शोपिया में सक्रिय अल-बदर के एक कमांडर ने अपने कैडर के लिए आवश्यक साजो सामान जुटाने व उनसे जुड़े ओवरग्राउंड वर्करों के लिए एक बड़ी धनराशि पुलवामा जिले के खिरयु-अवंतीपोर में भेजी है। यह धनराशि अल-बदर से जुड़े दो ओवरग्राउंड वर्कर ने ली है। इसी सूचना पर पुलिस ने अवंतीपोरा के लडू चौराहे पर नाका लगाया। नाके के दौरान पुलिस ने एक स्कूटी जेके01एसी-4035 को आते देख रुकने का इशारा किया। स्कूटी चालक ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने पीछा कर स्कूटी सवार दो लोगों को पकड़ लिया। तलाशी में 6 लाख रुपये की नकदी के अलावा कुछ अन्य आपत्तिजनक साजो सामान भी बरामद हुए हैं। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।