गांदरबल, 14 अक्टूबर (हि.स.)। कश्मीर के गांदरबल से सुरक्षाबलों ने सोमवार को तलाशी अभियान के दौरान दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आतंकियों की सुरक्षाबलों को काफी लंबे समय से तलाश थी। सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों के कब्जे से हथियार व गोला-बारूद भी बरामद किया है।गिरफ्तार आतंकी जम्मू-कश्मीर के राजौरी के रहने वाले हैं।
गांदरबल के नारंग गांव में पिछले 13 दिनों से आतंकियों की दबिश के लिए चल रहे तलाशी अभियान में सोमवार को सुरक्षाबलों के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने सोमवार को नारंग गांव से दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल दोनों आतंकियों से पूछताछ की जा रही है।अभी भी और आतंकियों के इलाके में होने की सूचना है जिनकी गिरफ्तारी के लिए सेना और सुरक्षाबलों की टीम सर्च आपरेशन चला रही है। इस इलाके में हाल ही में एक एनकाउंटर भी आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुआ था, जिसमें दो आतंकियों को मार गिराया गया था। दोनों आतंकियों के संबंध लश्कर से बताए गए हैं। दोनों आतंकी लश्कर ए तैयबा के आतंकियों को कश्मीर में रास्ता बताते थे, यानी एक तरह से उनके गाइड की तरह काम करते थे। दोनों गुरेज सेक्टर पार करके नारंग गांव पहुंचकर यहां छुपे थे। इनके पास से एके 47 की मैगजीन और कुछ हैंड ग्रेनेड बरामद करने का दावा सुरक्षाबलों ने किया है।
कश्मीर घाटी में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद तथा लगाई लगी पाबंदियां समाप्त किए जाने के बाद अब धीरे-धीरे हालात सामान्य होने शुरू हो गए है। कई आवश्यक सेवाओं को बहाल कर दिया गया है। कश्मीर-घाटी में पसरी शान्ति में खलल डालने के लिए आतंकी लगातार प्रयास कर रहे हैं जिसे विफल करने के लिए सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर हैं। चप्पे-चप्पे पर नाकेबंदी की गई है। कई एयरबेस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सीमा पार लगातार हो रहे लगातार सीज फायर के जरिए पाकिस्तान घाटी में आतंकी घुसपैठ कराने की कोशिश में हैं। आए दिन पाकिस्तान सीमावर्ती इलाकों में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश कर रहा है लेकिन सुरक्षाबलों की सक्रियता के चलते उसे सफलता मिलती नजर नहीं आ रही है।