पुलवामा मुठभेड़ के दौरान दो सशस्त्र आतंकियों ने किया समर्पण
पुलवामा, 30 जनवरी (हि.स.)। पुलवामा जिले के लेलहार गांव में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों के सामने दो स्थानीय आतंकवादियों ने घायल अवस्था में आत्मसमर्पण किया है।
यह जानकारी देते हुए पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि दोनों आतंकवादियों ने दो एके 47 राइफलों के साथ सुरक्षाबलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान गोलियां लगने से घायल हुए आतंकवादियों में से एक को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
ज्ञातव्य है कि शुक्रवार देर शाम जिले के लेलहार क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम द्वारा तलाशी अभियान शुरू किया गया था, जिसके दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई थी। आधी रात के बाद मुठभेड़ रुक गई। शनिवार सुबह सुरक्षाबलों तथा आतंकियों के परिजनों द्वारा आत्मसर्पण की अपील के बाद इन आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों के सामने हथियारों के साथ आत्मसर्पण कर दिया।