सूरत/अहमदाबाद, 04 जुलाई (हि.स.)। कोरोना की बेकाबू जैसी स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री विजय रूपानी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने आज सूरत में उच्च अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में शहर में नियमों का उल्लंघन करने वाले कारखानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान सूरत में कोरोना की रोकथाम के लिए एक सौ करोड़ रुपये से दो कोविड अस्पताल बनाने और एक सौ धनवंतरि रथ चलवाने की मंजूरी दी है। सीएम रूपानी ने सूरत के अस्पतालों के लिए 200 वेंटिलेटर आवंटित भी किए।
बैठक के बाद मुख्यमंत्री रूपानी ने पत्रकारों से वार्ता की। वार्ता के दौरान सीएम रूपानी ने कहा कि अहमदाबाद में जून माह में मामलों की संख्या में कमी आई है। इससे पहले अहमदाबाद में कोरोना के मामले बढ़ रहे थे। शहर में धनवंतरि रथ के माध्यम से क्षेत्र में जाकर लोगों को इलाज किया गया। धनवंतरि रथ का प्रयोग अहमदाबाद में सफल रहा। इसे देखते हुए सूरत में 500 जगहों पर 100 से अधिक धनवंतरि रथ चलेंगे। हर दिन 12 से 15 हजार मरीजों को मौके पर दवा दी जाएगी। रूपानी ने कहा कि सूरत में 100 करोड़ रुपये की लागत से दो अस्पतालों में कोविड केंद्र का निर्माण किया जायेगा। सीएम ने लोगों से बिना मास्क के नहीं चलने की अपील की। मुख्यमंत्री ने नियमों का उल्लंघन करने पर कारखानों को बंद करने की धमकी भी दी।
मुख्यमंत्री ने हर सप्ताह में सांसद और विधायकों को नगर आयुक्त और कलेक्टर के साथ बैठक करने के निर्देश दिये हैं। बैठक में विधायकों ने मांग की कि अस्पताल के बाहर एक ऐसा डेस्क बनाया जाए जहां रिश्तेदार अपने मरीज से वार्ता कर उसकी स्थिति के बारे में जानकारी कर सकें।