फिलीपींस और अमेरिका में फंसे 278 छात्रों को लेकर दो उड़ानें अहमदाबाद लौटीं
अहमदाबाद, 12 मई (हि.स.)। वर्तमान में पूरी दुनिया कोरोना वायरस की महामारी से परेशान है। इस बीच न केवल देश के अंदर बल्कि विदेशों में भी कई लोग फंसे हुए हैं। विदेश में फंसे लोगों को भारत सरकार एक विशेष अभियान के जरिए वापस लाने में लगी है। इस क्रम में फिलीपींस में फंसे 139 और अमेरिका में फंसे 139 लोगों को लेकर सोमवार देररात दो उड़ानें अहमदाबाद पहुंच गई।
मनाली, फिलीपींस से 139 छात्रों को लेकर एक उड़ान अहमदाबाद हवाई अड्डे पर लगभग तीन बजे पहुंची। ये सभी छात्र 14 दिनों के लिए घर से बाहर रहेंगे। इस बीच उन्होंने कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं दिखने पर उनकी जांच की जाएगी। ये छात्र होम क्वारेंटाइन के चरण को पूरा करने के बाद नियम के अनुसार बाहर निकलने में सक्षम होंगे। फिलीपींस के अलावा अमेरिका से एक विमान आया है। सभी छात्रों को अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचने पर स्क्रींनिग किया गया। इस दौरान सामाजिक दूरी भी बनाए रखी गई।
मनाली, फिलीपींस से 139 छात्रों द्वारा अपने साथ लाए गए सामान पर कीटनाशकों का छिड़काव किया गया। किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए हवाई अड्डे पर पर्याप्त सतर्कता बरती गई। छात्रों को हवाईअड्डे से बाहर निकलने के बारे में मार्गदर्शन दिया गया। इसके अलावा एक जीएसआरटीसी वोल्वो बस को हवाईअड्डे से सभी छात्रों को लेने के लिए व्यवस्था की गई थी।
उल्लेखनीय है कि गुजरात में कोरोना रोगियों की कुल संख्या भावनगर से दो और सकारात्मक मामले सामने आने के बाद 8544 तक पहुंच गई है, जबकि कुल मौतें 513 हुई हैं। राज्य में अब तक 2780 मरीजों की छुट्टी की जा चुकी है। सब्जियां, फल, किराने का सामान आदि दैनिकजीवन की सभी आवश्यक चीजों की बिक्री अहमदाबाद में 15 मई से शुरू होगी। इसके अलावा, इन वस्तुओं और तैयार भोजन के लिए होम डिलीवरी सेवाओं को भी शुरू किया जाएगा।