गुजरात के गांधीनगर में ओएनजीसी की पाइप लाइन में धमाका, दो इमारतें ढहीं

0

अहमदाबाद, 22 दिसम्बर (हि.स.)। गांधीनगर के कलोल में मंगलवार सुबह एक घर के नीचे बड़ा विस्फोट हुआ जिसमें दो इमारतें ढह गईं। इन घरों के नीचे से गुजर रही ओएनजीसी की पाइप लाइन में विस्फोट होने का संदेह जताया जा रहा है। इस घटना के बाद आसपास के इलाके में डर का माहौल है। मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया है और ओएनजीसी के अधिकारी भी पहुंच गए हैं।
पंचवटी इलाके के गार्डन सिटी में सुबह 7:30 बजे के बाद धमाका हुआ जिसमें दो लोग घायल हो गए। लोगों को संदेह है कि घर के नीचे से गुजर रही ओएनजीसी पाइपलाइन में विस्फोट हुआ है जिसमें दो लोग घायल हो गए। मलबे में फंसे एक व्यक्ति की तलाश जारी है। सुबह-सुबह हुए विस्फोट से लोग घरों से बाहर निकल गए। फायर-पुलिस के साथ-साथ गैस कंपनी फिलहाल घटनास्थल की जांच कर रही है। धमाके की सही वजह के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। स्थानीय लोगों के मुताबिक विस्फोट से आसपास की इमारतों की खिड़कियां चकनाचूर हो गईं। इमारत के अचानक ढह जाने से दो लोग घायल हो गए जिनमें से एक को सिविल अस्पताल भेजा गया है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *