फर्जी कम्पनी बनाकर आप को 2 करोड़ चंदा देने वाले दो गिरफ्तार
नई दिल्ली, 21 अगस्त (हि.स.)। फर्जी कम्पनी बनाकर आम आदमी पार्टी को 2 करोड़ रुपए का चंदा देने के एक मामले में छानबीन करते हुए दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गंगा विहार निवासी मुकेश कुमार और लक्ष्मी नगर निवासी सुधांशु बंसल के तौर पर की गई है, जिनमें सुधांशु बंसल चार्ट्ड अकाउंटेंट बताया जाता है। उसपर डीआईएन हासिल करने के लिए फर्जी दस्तावेज इस्तेमाल करने का आरोप है। जबकि दूसरा आरोपी मुकेश महज 9वीं कक्षा पास है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि वर्ष 2014 में 5 अप्रैल को आप को दिए गए 2 करोड़ रुपए के चंदे को लेकर यह मामला दर्ज कराया गया था। जिसकी शिकायत रजिस्ट्रार ऑफ कंपनी की तरफ से दी गई थी। इस शिकायत में शिकायतकर्ता ने चार कम्पनियों के नाम का जिक्र किया। बताया गया था कि आप को चारों कम्पनियों की तरफ से 50-50 लाख रुपए का चंदा दिया गया था। हालांकि बाद में जब इस मामले का पता चला तो मीडिया में इस मुद्दे ने खूब सुर्खियां बटोरी। मामले के तूल पकड़ने के बाद रजिस्ट्रार ऑफ कंपनी ने इसकी शिकायत कर दी और बताया कि जिन कम्पनियों से चंदे के रूप में रुपए दिए गए हैं, वे फर्जी हैं और उनका पता गलत है। शिकायत मिलने के बाद गत 21 नवम्बर 2015 को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने केस दर्ज छानबीन शुरू की।
फर्जी दस्तावेज पर डीआईएन हासिल करने का हुआ खुलासा…
मामले की जांच के दौरान सभी कम्पनियों को रजिस्ट्रार ऑफ कम्पनी ने जांच में शामिल होने के लिए बुलाया। लेकिन जांच में सिर्फ एक कम्पनी के दीपक अग्रवाल नामक डायरेक्टर शामिल हुए और बताया कि जिस तस्वीर हस्ताक्षर के जरिए डीआईएन नंबर जारी हुआ है, वह फर्जी है। इतना ही नहीं आरओसी में जो दस्तावेज जमा कराए गए, उसपर कम्पनी का गलत पता लिखा था। दीपक अग्रवाल के नाम जमा किए गए दस्तावेज और उनके हस्ताक्षर फर्जी पाए गए। आगे जांच में पता चला कि दीपक अग्रवाल के नाम पर डीआईएन नंबर हासिल करने के लिए डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट सुधांशु बंसल की तरफ से जमा करवाए गए थे। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और आगे की जांच कर रही है।