सैन्य ठिकानों की गोपनीय सूचना आईएसआई को देने वाले दो गिरफ्तार
जयपुर, 08 जून (हि.स.)। राजस्थान के विभिन्न सैन्य ठिकानों और सेना की गतिविधियों की अतिगोपनीय व संवेदनशील सूचना पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से साझा करने के आरोप में दो लोगों को राजस्थान खुफिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फिलहाल इनसे पूछताछ की जा रही है।
इन्टेलीजेंस राजस्थान के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि गंगानगर एफएडी में कार्यरत सिविल डिफेंसकर्मी (ट्रेडमैन) विकास तिलोतिया और महाजन फील्ड फाॅयरिंग रेंज बीकानेर में कार्यरत संविदाकर्मी चिमनलाल नायक को गिरफ्तार किया गया है। मिश्रा ने बताया कि दोनों संदिग्धों से पूछताछ और इनके पास मिले मोबाइल फोनों की जांच में पता चला है कि इन दोनों ने सोशल मीडिया का प्रयोग कर सामरिक महत्व की गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तानी एजेण्ट को उपलब्ध कराई हैं। यह पुष्टि होने पर सोमवार को विशेष पुलिस थाना जयपुर में धारा 3, 3/9 शासकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 के तहत अभियोग दर्ज करके दोनों को अभिरक्षा में लिया गया है।
उन्होंने बताया कि जिला झून्झूनु के किसारी, मंडावा निवासी विकास तिलोतिया बीकानेर में सेना की महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में पानी के टैंकर की सप्लाई करता था। इसी दौरान वह वहां की तस्वीरें लेता था और पाकिस्तान में अपने हैंडलर को देता था। जासूसी के एवज में विकास को पैसा मिलता था। किसी को शक न हो, इसके लिए वह अपने परिजनों के बैंक खातों के अकाउंट में पैसा मंगाता था। फिलहाल अभी यह पता नहीं चल पाया है कि वह कब से पाकिस्तान के लिए जासूसी का काम कर रहा था। साथ ही किस तरह की अहम जानकारियां पाकिस्ताान को दी हैं। पकड़े गए दोनों संदिग्धों सहित उनके परिजनों से विभिन्न एजेन्सियां पूछताछ कर रही हैं। पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।