ट्विटर ने 200 पाकिस्तानियों के अकाउंट किए निलंबित

0

पाकिस्तान में जिन लोगों के ट्विटर अकाउंट बंद किए गए हैं उनमें पत्रकार, समाजसेवी, सरकारी कार्यकर्ता और सेना के समर्थक शामिल हैं।



इस्लामाबाद, 21 अगस्त (हि.स.)। कश्मीर पर की जा रही प्रतिकूल टिप्पणियों के मद्देनजर पाकिस्तान सरकार के कहने पर ट्विटर ने 200 पाकिस्तानियों के ट्विटर अकाउंट को निलंबित कर दिया है। यह जानकारी मंगलवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

समाचार पत्र डॉन के मुताबिक, पिछले दो हफ्तों में पाकिस्तानियों ने बड़ी संख्या में कश्मीर मुद्दे पर ट्वीट किए जिसके बाद उनके ट्विटर अकाउंट को निलंबित कर दिया गया है।

पाकिस्तान में जिन लोगों के ट्विटर अकाउंट बंद किए गए हैं उनमें पत्रकार, समाजसेवी, सरकारी कार्यकर्ता और सेना के समर्थक शामिल हैं। इसके साथ ही अब ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है, ‘पाकिस्तानियों को निलंबित करना छोड़ें।’

इससे पहले रविवार को सेना के इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशन के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा कि प्रशासन ने ट्विटर और फेसबुक के साथ उठाया था।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *