ट्विटर ने कोरोना वायरस के कारण कर्मचारियों को घर से काम करने के दिए आदेश

0

कैलिफोर्निया, 12 मार्च (हि.स.)। तेजी से फैल रहे कोरोना वयरस के कारण सोशल नेटवर्किंग कंपनी ट्विटर ने वैश्विक स्तर पर कर्मचारियों को घर से काम करने के आदेश दिए हैं। अपने ब्लॉग पर बुधवार देर रात ट्विटर की ह्यूमन रिसोर्स विभाग की चीफ जेनिफर क्रिस्टी ने कहा है, ‘हम अपने पहले कदम से आगे बढ़ रहे हैं और हमने वैश्विक स्तर पर अपने सभी कर्मचारियों को सूचित कर दिया है कि वे लोग अब घर से काम करें।’

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस अब वैश्विक स्तर पर फैल चुका है और 1,26,000 से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं। जबकि 4,600 से अधिक लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। इसके मद्देनजर तमाम कंपनियों ने अपने-अपने कर्मचारियों को बचाने के लिए अलग-अलग नीतियां बनाई हैं। गूगल ने सोमवार से सिलिकॉन वैली, सैन फ्रंसिस्को और न्यू यॉर्क में अपने कार्यालयों पर विजिट को प्रतिबंधित कर दिया है। एप्पल ने भी कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए प्रोत्साहित किया है। फेसबुक ने सिंगापुर और लंदन स्थित कार्यालयों को बंद कर दिया है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *