लेह को चीन में दिखाने के मामले में ट्विटर ने मांगी लिखित माफी

0

नई दिल्ली, 18 नवम्बर (हि.स.)। सोशल मीडिया वेबसाइट ट्विटर ने लेह की जियो लोकेशन भारत की जगह चीन में दिखाए जाने को लेकर संसद की समिति से लिखित माफी मांगी है।

भारतीय जनता पार्टी की सांसद मीनाक्षी लेखी ने बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी को 30 नवम्बर तक अपनी इस गलती को सुधारने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि ट्विटर ने भारतीयों की भावनाओं को आहत करने को लेकर माफी मांगी है और 30 नवम्बर तक गलती ठीक करने का वादा किया है।

इससे पहले केंद्र सरकार ने ट्विटर को भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को उचित सम्मान नहीं देने को लेकर कड़ा पत्र लिखकर आगाह किया था। पिछले महीने ट्विटर ने लेह की जियो लोकेशन जम्मू-कश्मीर में दिखाई थी और जम्मू-कश्मीर को चीन का हिस्सा दर्शाया था।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *