पुलिस ने ट्विटर इंडिया के एमडी को दूसरा नोटिस भेजा बुजुर्ग तांत्रिक पिटाई प्रकरण में

0

24 जून की सुबह 10:30 बजे पेश होने के निर्देश



गाजियाबाद, 22 जून (हि.स.)। जनपद की लोनी बॉर्डर थाना पुलिस ने बुजुर्ग तांत्रिक पिटाई के मामले में सोमवार को ट्विटर इंडिया के प्रबन्ध निदेशक (एमडी) को दूसरा कानूनी नोटिस भेजा है। इस नोटिस में प्रबन्ध निदेशक को 24 जून की सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर व्यक्तिगत रुप से थाने में पेश होकर अपना पक्ष रखने को कहा गया है। यह नोटिस दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 41 (ए) के तहत प्रकरण के विवेचक अखिलेश मिश्रा ने भेजा है।
दूसरे नोटिस में कहा गया है कि ट्विटर से जो ईमेल 18 जून को प्राप्त हुआ है, उससे ऐसा लगता है कि ट्विटर विवेचनात्मक कार्रवाई में सहयोग देने से बच रहा है। ट्विटर के जवाब से पुलिस संतुष्ट नहीं है, एमडी व्यक्तिगत रूप से आकर जवाब दे। गैर हाजरी होने की स्थिति में कानून की उचित प्रक्रिया में प्रतिरोध उत्पन्न करने और विवेचना में असफल करने का प्रयास माना जाएगा। जिससे टि्वटर इंडिया के एमडी पर आगे की कार्रवाई की जा सकती है।
टि्वटर इंडिया को पहले भी नोटिस जारी हुआ चुका है जिसमे उसे जवाब देने को एक सप्ताह का समय दिया गया था। इसके जवाब में ट्विटर इंडिया की तरफ से एक मेल पुलिस को प्राप्त हुआ। पुलिस उसके जवाब से संतुष्ट नहीं हुई और आज दूसरा नोटिस जारी किया गया।
उल्लेखनीय है कि लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में बीते पांच जून को बुलंदशहर निवासी एक बुजुर्ग तांत्रिक अब्दुल समद के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में 14 जून को वायरल हुआ था। इस मामले में 15 जून को  ट्विटर समेत नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट लोनी थाने में दर्ज हुई थी। पुलिस की जांच में पूरे प्रकरण के मास्टर माइंड सपा नेता उम्मेद पहलवान समेत अभी तक 11 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *