टीवीएस ने लॉन्च की इथेनॉल से चलने वाली देश की पहली मोटरसाइकिल

0

टीवीएस ने इथेनॉल पर चलने वाली मोटरसाइकिल को लॉन्च किया है। नए जेनरेशन के इस ईंधन से भारत में प्रदूषण तो कम होगा ही और पैसे की बचत भी होगी। 



नई दिल्ली, 13 जुलाई (हि.स.)। दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर ने शुक्रवार को देश की पहली इथेनॉल से चलने वाली मोटरसाइकिल बाजार में उतार दी। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत और टीवीएस के अध्यक्ष वेणु श्रीनिवासन ने संयुक्त रूप से टीवीएस की अपाचे आरटीआर 200 4वी को लॉन्च किया।

इस मौके पर नितिन गडकरी ने कहा कि आज ट्रांसपोर्ट सेक्टर के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। टीवीएस ने इथेनॉल पर चलने वाली मोटरसाइकिल को लॉन्च किया है। नए जेनरेशन के इस ईंधन से भारत में प्रदूषण तो कम होगा ही और पैसे की बचत भी होगी। उन्होंने कहा कि आशा है कि दूसरी ऑटोमोबाइल कंपनियां भी ऐसी गाड़ियों को लॉन्च करेंगी जो कि किफायती भी हो और इको-फ्रेंडली भी।

टीवीएस कंपनी ने अपाचे आरटीआर 200 4वी एथेनॉल मोटरसाइकिल को पिछले साल ऑटो एक्स्पो में प्रदर्शित किया था। कीमत की बात की जाए तो यह एक लाख 20 हजार के आर्कषक दामों में उपलब्ध है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *