अंकारा, 14 जनवरी (हि.स.)। अमेरिकी पादरी के साथ लिंक होने के आरोप में तुर्की में 115 सैनिकों को हिरासत में लिया गया है। इस पादरी पर साल 2016 में तख्तापलट करने का आरोप है जो असफल हो गया था।
तुर्की मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक कुल 176 सैनिकों में से 115 सैनिक वो हैं जिन्हें अभियोजन पक्ष ने पादरी फेतुअल्लाह गुलेन के नेटवर्क के खिलाफ रही जांच के तहत हिरासत में लिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, वर्तमान में 108 सैनिक अभी भी अपनी ड्यूटी पर हैं।
उल्लेखनीय है कि 15 जुलाई 2016 को अधिकारियों के एक समूह ने तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तायिप अर्दोगन को सत्ता से उखाड़ फेकने के लिए उनका तख्तापलट करने का प्रयास किया था। इस नाकाम कोशिश में 250 लोगों की मौत हो गई थी और 2000 से ज्यादा घायल हो गए थे।
इसके बाद से गुलेन के नेटवर्क के खिलाफ चली सरकारी कार्रवाई में सैन्य कर्मियों सहित लगभग 77000 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। साथ ही सैन्य कर्मियों समेत लगभग 1,30,000 अन्य लोगों को राज्य की नौकरियों से निकाल दिया गया है।
हालांकि, साल 1999 से अमेरिका में निर्वासित तरीके में रह रहे गुलेन ने तख्तापलट के इस प्रयास में शामिल होने से मना कर दिया है।