तुर्की के हमले में अब तक 277 कुर्दिश लड़ाके मारे गए

0

तुर्की ने कुर्दों के प्रति आक्रामक रुख अपना लिया है जिससे आठ से साल से चल रहे सीरिया युद्ध में नया मोर्चा खुल गया है।



इस्तानबुल, 11 अक्टूबर (हि.स.)। सीरिया के कुर्दिश बहुल इलाके में तीसरे दिन भी तुर्की का हवाई और जमीनी हमला जारी है। इस दौरान अब तक 277 कुर्द लड़ाके मारे गए हैं, जबकि दस हजार से ज्यादा लोग क्षेत्र से पलायन कर चुके हैं।
तुर्की के हमले के बाद से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भी काफी आलोचना हो रही है, क्योंकि तुर्की के राष्ट्रपति रिसेप तैयप अर्दोआन को फोन करने के बाद उन्होंने अमेरिकी सेना की सीरिया से वापसी शुरू कर दी है। इसके बाद तुर्की ने कुर्दों के प्रति आक्रामक रुख अपना लिया है जिससे आठ से साल से चल रहे सीरिया युद्ध में नया मोर्चा खुल गया है।
इस बीच तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोआन ने कहा है कि वह कुर्द नीत सेना को सीमावर्ती इलाके हटाकर एक सुरक्षित जोन तैयार करना चाहते हैं इसलिए हमला कर रहे हैं। तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि उसके एक सैनिक की मौत हुई है और दोनों पक्षों के बीच ध्मासान लड़ाई चल रही है। मंत्रालय की ओर से यह भी कहा गया है कि कुर्द नीत एसडीएफ सीरिया के सीमावर्ती शहर से भाग रहे हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *