तुर्की की बदले की कार्रवाई में मारे गए 30 से ज्यादा सीरियाई सैनिक
अंकारा, 04 फरवरी (हि.स.)। सीरिया के सुरक्षा बलों द्वारा इदिलिब क्षेत्र में की गई शेलिंग में तुर्की की सेना के चार सैनिकों की मौत का बदला लेते हुए तुर्की ने सीरिया के 30 से अधिक सैनिकों को ढेर कर दिया है।
तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगान ने यूक्रेन जाने से पहले इस्तानबुल हवाई अड्डे पर पत्रकारों को बताया कि आंतरिक रिपोर्ट से पता लगा है कि एक अभियान जारी है जिसके तहत अब तक 30 से अधिक सीरिया के जवानों को मारा जा चुका है।
उन्होंने बताया कि 40 ठिकानों को लक्ष्य कर हमला किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि तुर्की होविटजर्स और एफ-16 लड़ाकू जेट्स से सीरिया पर हमले करता रहेगा।
एर्दोगान ने इस बात पर बल दिया कि हम अपने देश, हमारे राष्ट्र और इदिलिब में रह रहे हमारे भाइयों की सुरक्षा को लेकर संकल्पित हैं। जो लोग इस तरह के हमले करके हमारे संकल्प का परीक्षण करते हैं, वे बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य रूस नहीं, बल्कि सीरियाई शासन है। साथ ही एर्दोगान ने रूस को उसके रास्ते में ना आने की चेतावनी भी दी है।