अमेरिका की पूर्व सांसद तुलसी गबार्ड ने बांग्लादेश में हिन्दू विरोधी हिंसा की निंदा की

0

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (हि.स.)। अमेरिका की पूर्व सांसद तुलसी गबार्ड ने बांग्लादेश में हिन्दू विरोधी हिंसा की निंदा करते हुए कहा है कि यह दुखद है कि जेहादी लोग समझते हैं कि मंदिरों और मूर्तियों को जला कर और उन्हें नष्ट कर वे ईश्वर को प्रसन्न कर रहे हैं।

बांग्लादेश में हिंसा के बारे में अपने वीडियो संदेश में तुलसी गबार्ड ने कहा कि जेहादी लोगों के कृत्यों से साफ है कि वे ईश्वर से कितने दूर हैं। बांग्लादेश में मंदिरों और भक्तों के खिलाफ हो रही हिंसा ह्रदय विदारक है। उन्होंने हरे कृष्ण सम्प्रदाय संस्थापक भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद की मूर्तियों को नष्ट किये जाने पर क्षोभ व्यक्त किया।

उन्होंने धार्मिक कट्टरपंथियों को याद दिलाया कि ईश्वर प्रेम है और उसके सच्चे भक्त इस दुनिया में उस प्रेम को मूर्त रूप देते हैं।

अमेरिका की पहली हिन्दू सांसद रहीं तुलसी ने कहा, “बांग्लादेश की तथाकथित धर्मनिरपेक्ष सरकार की यह जिम्मेदारी है कि वह देश के हिंदू, ईसाई और बौद्ध आदि धार्मिक अल्पसंख्यकों की रक्षा करे।”


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *