नई दिल्ली, 20 दिसम्बर (हि.स.)।सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड ने पूर्व प्रधान न्यायधीश टी.एस.ठाकुर को फोरेंसिक जांच की निगरानी के लिये इसका प्रमुख बनाया है। कंपनी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।
कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) की नियामक फाइलिंग में कहा कि उसने भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश टी एस ठाकुर को चल रही फोरेंसिक जांच की निगरानी के लिए जांच प्रमुख बनाया है। बता दें कि न्यायाधीश ठाकुर तीन दिसम्बर, 2015 से चार जनवरी, 2017 तक भारत के मुख्य न्यायाधीश थे। फाइलिंग में कहा गया है कि फॉरेंसिक जांच से जस्टिस ठाकुर जैसे कानूनी प्रबुद्ध व्यक्ति के निरीक्षण, मार्गदर्शन और राय को बहुत फायदा होगा।
उल्लेखनीय है कि कंपनी ने अगस्त में कहा था कि उसके बोर्ड द्वारा स्थापित एक जांच में प्रमुख शासन और वित्तीय खामियां पाई गई थीं। जिसके बाद कंपनी की बोर्ड ने 29 अगस्त को गौतम थापर, जो कंपनी के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष थे को हटा दिया था। सीजी समूह ने 31 मार्च, 2019 को समाप्त वर्ष के दौरान 652.38 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा उठाया। इसकी वर्तमान देयता अपनी मौजूदा संपत्ति 2,115.98 करोड़ रुपये से अधिक है।