सियोल, 30 जून ( हि.स.)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रविवार को जब असैन्य क्षेत्र में उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग के साथ बैठक कर रहे थे तो इस दौरान किम जोंग उन के सुरक्षाकर्मी ने व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव के साथ बदसलूकी की। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली।
अमेरिकी समाचार चैनल फॉक्स न्यूज के मुताबिक, उत्तर कोरियाई सुरक्षा गार्ड ने व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव स्टेफनी ग्रिशम के साथ धक्कामुक्की और बदसलूकी की। बताया जा रहा था कि उत्तर कोरियाई सुरक्षा गार्ड अमेरिका के पत्रकारों को जाने से रोक रहे थे, जिसके चलते ग्रिशम उलझ पड़ीं।
विदित हो कि अमेरिका और उत्तर कोरिया की दुश्मनी सर्वविदित है।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के बीच भी कई बार बदजुबानी हो चुकी है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने तो उत्तर कोरिया को परमाणु बम से उड़ाने की धमकी तक दे डाली थी। लंबे समय तक वाक युद्ध चलने के बाद दोनों नेता बातचीत की मेज पर आए थे और सिंगापुर में पहली बार मुलाकात की थी।
इसके बाद दोनों देशों के बीच रिश्ते बेहतर होने की बात कही जा रही थी, लेकिन कुछ दिन पहले गैर कानूनी तरीके से कोयले की खेप ले जा रहे उत्तर कोरिया के मालवाहक जहाज को अमेरिका ने सीज कर दिया था।