ट्रम्प के इम्मिग्रेशन पर रोक के आदेश पर हड़कम्प

0

लॉस एंजेल्स 21 अप्रैल (हिस); राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के इम्मिग्रेशन पर रोक के आदेश को ले कर हड़कम्प मच गया है। ट्रम्प ने ट्वीट कर कहा है कि वह इस संबंध में एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर रहे हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में अमेरिकी नागरिकों के हितों और उनके रोज़गार की सुरक्षा की बात तो की है, लेकिन इस आदेश से किसे कितनी क्षति होगी, इस पर कोई चर्चा नहीं है। कहा जा रहा है कि ग्रीन कार्ड दिए जाने पर रोक लगेगी।

अमेरिकी मीडिया में चर्चा है कि कार्यकारी आदेश में अमेरिकी रोज़गार की सुरक्षा को मद्देनज़र ट्रम्प चीन सहित एशिया और अफ़्रीका के कुछ और देशों के नागरिकों के अमेरिका आने और रोज़गार करने पर रोक लगा सकते हैं। ग्रीन कार्ड पर रोक लगाई जा सकती है। इस आदेश में एच १ बी के तहत अस्थाई वीज़ा पर रोक लगाई जाएगी, इस पर भी क़यास लगाए जा रहे हैं।

बताया जाता है, ट्रम्प मंगलवार को इस कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर सकते हैं।

कोविड -19 के कारण पिछले चार सप्ताह में दो करोड़ बीस लाख लोग रोज़गार छोड़ चुके हैं अथवा उन्हें रोज़गार से हटाया जा चुका है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *