ट्रम्प ने व्हाइट हाउस की दूसरी पारी के लिए औरलैंडो में बिगुल बजाया

0

राष्ट्रपति ट्रम्प के विरुद्ध डेमोक्रेटिक पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारी के लिए बीस संभावित प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें पूर्व उप राष्ट्रपति और मध्य मार्गी जोई बिडेन, समाजवादी बर्नी सैंडर्स, मैसाचुएट्स से हारवर्ड प्रोफेसर वारेन एलिज़ाबेथ, युवा और तेज़ तर्रार मेयर बूटिगेग तथा भारतीय मूल की कमला हैरिस मैदान में हैं।



लॉस-एंजेल्स, 19 जून (हि.स.)। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने औरलैंडो (फ़्लोरिडा) में अपने चाहने वालों और रिपब्लिकन मतदाताओं से भरे एक स्टेडियम में व्हाइट हाउस की दूसरी पारी के लिए विधिवत चुनावी बिगुल बजा दिया। अमेरिकी संविधान के तहत मौजूदा राष्ट्रपति को अपनी दूसरी पारी के लिए चुनाव मैदान में उतरने के अधिकार प्राप्त है।

उन्होंने बीस हजार उत्साहित दर्शकों की मौजूदगी में कहा कि उनकी दूसरी पारी के एजेंडे में पहली प्राथमिकता अमेरिका में अवैध रूप से बसे लाखों आव्रजकों को देश से बाहर निकालना है। ट्रंप ने आगे कहा कि इमीग्रेशन कस्टम प्रवर्तन निदेशालय (आईसीई) को अभी से अपने काम में जुटना होगा। हालांकि आईसीई के कार्यवाहक निदेशक मार्क मोगन ने फंड की कमी, सीमा पर आव्रजन शिविरों में बिस्तरों की कमी और स्टाफ की कमी की ओर ध्यान आकृष्ट किया है।

पियु रिसर्च के अनुसार अमेरिका में दस लाख अस्सी हजार अवैध आव्रजक हैं, जिन्हें देश से बाहर किए जाने के लिए समय-समय पर प्रयास किए गए हैं। इनमें से करीब चार लाख अवैध आव्रजक पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में निकाले गए थे।

विदित हो कि ट्रम्प ने सन 2016  के राष्ट्रपति चुनाव में भी अवैध आव्रजन को अपने चुनाव अभियान का मुख्य मुद्दा बनाया था। इसके लिए मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाए जाने और अपेक्षित फंड के लिए दो बार फेडरल सरकार के कामकाज को ठप किया था। इस मुद्दे पर कांग्रेस की डेमोक्रेट बहुल प्रतिनिधि सभा आपत्ति जताती रही है और धन की मंजूरी देने कतराती रही है।।

ट्रम्प ने पिछले राष्ट्रपति चुनाव 2016 में फ्लोरिडा में एतिहासिक जीत हासिल कर डेमोक्रेट उम्मीदवार हिलरी क्लिंटन को परास्त किया था। पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी राष्ट्रपति के दोनों चुनावों में इस बड़े राज्य से विजयी हुए थे। इतना ही नहीं रिपब्लिकन राष्ट्रपति जार्ज डब्ल्यू बुश ने भी फ्लोरिडा में जीत हासिल की थी। इस बीच ट्रम्प समर्थकों ने दावा किया है कि वह 17 राज्यों में बढ़त बनाए हुए हैं।

 राष्ट्रपति ट्रम्प के विरुद्ध डेमोक्रेटिक पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारी के लिए बीस संभावित प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें पूर्व उप राष्ट्रपति और मध्य मार्गी जोई बिडेन, समाजवादी बर्नी सैंडर्स, मैसाचुएट्स से हारवर्ड प्रोफेसर वारेन एलिज़ाबेथ, युवा और तेज़ तर्रार मेयर बूटिगेग तथा भारतीय मूल की कमला हैरिस मैदान में हैं।

संभावित डेमोक्रेट उम्मीदवारों को अपनी अधिकृत उम्मीदवारी के लिए डेमोक्रेट मतदाताओं के बीच घरेलू, विदेश और रक्षा नीति आदि पर अपनी श्रेष्ठता दिखानी होगी। इसके लिए पहली बहस 26-27 जून को मियामी में हो रही है। लेकिन न्यू कवीनपियाक यूनिवर्सिटी के एक सर्वे की मानें तो जोई बिडेन आज की तिथि में ट्रम्प की तुलना में नौ प्रतिशत अधिक अंकों के साथ आगे चल रहे है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *