ट्रम्प ने यूरोपीय समुदाय को एक बार फिर दी चेतावनी
दावोस, 22 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने यूरोपीय समुदाय को एक बार फिर आगाह किया है कि एलफाबेट, गूगल और फ़ेसबुक आदि पर करों का प्रावधान किया गया तो वह यूरोपीय कारों पर सीमा शुल्क में बेतहाशा वृद्धि कर सकते हैं।
चीन, मेक्सिको और कनाडा के साथ व्यापार समझौतों में बाज़ी जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रम्प ने यहां विश्व आर्थिक सम्मेलन के इतर बैठकों में यह स्पष्ट संकेत दिया। ट्रेज़री सचिव स्टीवन मनुचिन ने इटली और ब्रिटेन को कहा है कि अगर वह अमेरिकी टेक्नोलाजी कंपनियों पर करों का प्रावधान करते हैं तो अमेरिका उस दिशा में उनकी कारों पर अतिरिक्त सीमा शुल्क लगा सकते हैं। ज्ञातव्य है कि फ़्रांस के राष्ट्रपति एमेनुएल मैक्रो ने हाल में अमेरिकी वस्तुओं पर करों में देरी करने पर सहमति जताई थी। यूरोपीय समुदाय की बराबर यह कोशिश रही है कि ट्रम्प पर्यावरण संतुलन पर अपने रुख में कमी लाए। इसके विपरीत ट्रम्प की कोशिश यह है कि यूरोपीय समुदाय के बीच एक व्यापक व्यापार समझौता हो जाए। इस संबंध में ट्रम्प ने यूरोपीय समुदाय की प्रेज़िडेंट उर्सला वों देर लेएन से बातचीत की।
अमेरिका और यूरोपीय समुदाय सात दशक के आपसी रिश्तों में पूंजीवाद और लोकतंत्र के विकास की बातें करते-करते इस स्तर पर आ गए हैं कि उनके बीच व्यापारिक रिश्तों में दीवारें खड़ी हो गयी हैं। अमेरिका ने ईरान के साथ आणविक समझौते को तोड़ने के बाद इंग्लैंड जर्मनी और फ़्रांस को धमकी दी थी कि इन देशों ने ईरान के साथ आणविक समझौते को नहीं तोड़ा तो वह उनकी लक्ज़री कारों पर अतिरिक्त कर लगा देंगे। इन तीनों देशों को अमेरिका की यह मांग माननी पड़ी थी। ट्रम्प ने इसी तरह की मांग फ़्रांस से की थी और डिजिटल कर वापस लिए जाने पर ज़ोर दिया था।